खुदा से भगवान बदल लें !


चलो अबकी दफा एक काम कर लें
तुम्हारे खुदा से अपना भगवान बदल लें
पचीसों साल का नासूर दिल से दूर रख दें
तुम तीरथ करो तो हम भी अजान कर लें
सियासत का असर हो उससे पहले
नफरत का जहर हो उससे पहले
निशाना हर शहर हो उससे पहले
तुम गुल बनो, हम गुलफाम बन लें
चलो अबकी दफा एक काम कर लें
तुम्हारे खुदा से भगवान बदल लें
ये बाबर और खिलजी या हो हाफिज
ये मेरा जनेऊ, तेरी टोपी के जानिब
भले बातें हों मजहबी या खालिस
सियासत के असर को खाक कर दें
बड़ा दिल कर लो संग संग आह भर लें
चलो अबकी दफा एक काम कर लें
तुम्हारे खुदा से भगवान बदल लें
ये मौका हमने ही पैदा किया है
खुदी का जश्न भी ज्यादा किया है
ये उंगली हमने ही पकड़ाई उन्हें है
जिन्होंने खुला इसका सौदा किया है
अभी सबकी खता को माफ कर दें
मुस्तकबिल के लिए इंसाफ कर दें
चलो अबकी दफा एक काम कर लें
तुम्हारे खुदा से भगवान बदल लें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीजेपी की जीत के पीछे विपक्ष की 'कड़ी मेहनत'?

गुजरात का 'जनेऊ' बनाम गोरखपुर का 'जनेऊ'

ऐसा तो नहीं था गुजरात !